सैक्सटार्शन के मामले में एक गिरफ्तार,दो मोबाइल जब्त


कामां। जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान के तहत सोमवार को कामां पुलिस ने कस्बें के दिल्ली बाईपास चौराहा से एक जने को सैक्सटार्शन के मामले में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए है।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि कस्बें के दिल्ली बाईपास चौराहा के निकट एक आॅनलाइन साइबर ठग सेना की बर्दी का पेंट पहने हुए घूम रहा है। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप फोजी होना बताया। जिसपर पुलिस आईडी व कार्ड मांगे तो जबाब नही देने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह आॅनलाइन ठग निकला। जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए है। पुलिस ने मोबाइल की तलाशी ली तो उसमें अंकिता शर्मा के नाम से दो फोन पे,20 अश्लील न्यूड वीडियो,कई व्यक्तियों की सैक्सटाॅर्शन कर न्यूड बनाई गई वीडियों सहित ठगी के आपत्ति जनक एप्प मिले है। साथ ही छत्तीसगढ के इनकम टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर शिवकुमार खैर के नाम से पहचान पत्र व सेना की वर्दी पहने हुए फोटो व पहचान पत्र मिले है। और आॅनलाइन ठगी की राशि का लेनदेन का ब्यौरा मोबाइलों में मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now