कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
पहाड़ी|के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करते शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी गोपालगढ़ संतोष शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीलसू, पथराली सहित अन्य गांवों में लगातार पुलिस जीप से गस्त की जा रही थी जहां सीकरी की तरफ से शराब तस्कर पूरन पुत्र भगवान सिंह राजपूत निवासी सहडूगर एक प्लास्टिक कैन को लेकर आ रहा था जो पुलिस जाप्ते को देख लौटने लगा शक होने पर पुलिस ने आरोपी को चैक किया तो 10 लीटर कैन में भारी कच्ची शराब को जप्त कर आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है।
कार से नगदीकी जप्त
पहाड़ी के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर नगदी जप्त करने की कार्रवाई की है थानाधिकारी गोपालगढ़ संतोष शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस की लगातार जगह जगह नाकाबंदी की जा रही है उसी दौरान फ्लाइंग स्कॉट टीम के धर्मेंद्र चौधरी व गोपालगढ़ पुलिस टीम ने एक कार से 1 लाख 39 हजार 500 रुपए जप्त किया है,रुपयों के बारे में संतोषजनक जनाब न देने पर जपती की कार्रवाई की गई।