चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार
लालसोट 30 सितम्बर। मंडावरी थाना पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर चैन सिंह उर्फ चेन्या पुत्र जगदीश प्रसाद मीना निवासी किराड़ी थाना लालसोट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
गौरतलब हैं कि अजय कुमार महावर निवासी बिलौना कलां ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी से 25 सितम्बर को अज्ञात चोर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स चोरी करके ले गए थे। मंडावरी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थानाधिकारी धर्मेंद्र मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम में राजेंद्र शर्मा हेड कांस्टेबल, परसादी लाल हेड कांस्टेबल, शैलेंद्र शर्मा कांस्टेबल, कांस्टेबल बनवारी, विनोद मीना की विशेष भूमिका रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।