सवाई माधोपुर 2 फरवरी। जिले की चौथ का बरवाडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर शादी की ड्रेस के फोटो लगाकर झूठे विज्ञापनों द्वारा ऑनलाईन ठगी करने वाले एक व्यक्ति को एक मोबाईल मय दो सिम कार्ड व एक आर15 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुमन कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम पुलिस कल्ली सिंह हैड कानि. मय जाप्ता द्वारा गस्त के दौरान खुलखुल माता कस्बा चौथ का बरवाड़ा के पास से 1 फरवरी को रात्रि करीब 10 बजे विक्रम पुत्र हरिकेश मीना उम्र 22 वर्ष निवासी मीना का झोंपड करमोदा आर15 मोटर साईकिल लेकर आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको रोककर उसके पास मिले एक वीवो कम्पनी के मोबाईल फोन को चैक किया गया तो उसमें दो इन्स्टाग्राम व दो व्हाटसएप एप्लिकेशन एवं अन्य एप्लिकेशन इंस्टॉल थे। पूछताछ में व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं शादी की ड्रेस के फोटो अपने इंस्टाग्राम में डालउलोड करके सेव कर लेता हूँ फिर उनको एडिट करके मेरे इंस्टाग्राम पर उन पर प्राईज लिखकर एड लगा देता हूँ। लोग ड्रेस खरीदने के झांसे में आकर मेरे इंस्टाग्राम पर चैट करते है व ड्रेस खरीदने के लिये मेरे बूकी के क्यूआर कोड व अंकाउंट नम्बर पर रूपये डाल देते हैं। फिर में उनको ब्लोक कर देता हूँ। बाद में अपने व अपने दोस्त के अकाउंट में रूपये विड्रोल कर लेता हूँ। इस प्रकार लोगो को ड्रेस खरीदने का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करके व्यक्ति ने 2-3 लाख रूपये कमा लिये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.नं. 38/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(2), 303(2), 340(2), 61(2)(बी) बीएनएस व 66क् आईटी एक्ट में दर्ज किया है
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।