एक तारीख, एक घंटा, एक समय श्रमदान महासफाई अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश
प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के पूर्व दिवस पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत रविवार को जनपद में “एक तारीख, एक घंटा, एक समय” श्रमदान- महासफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया गया, जिसमें सांसद प्रयागराज प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई, विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र चौधरी, नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम देवराज, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग सहित नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारीगण सहित एनसीसी की छात्र-छात्राएं व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रयागराज ने कहा कि हमारा जनपद प्रयागराज तीर्थनगरी है और इसे देश के टॉप-10 स्वच्छ नगरों की श्रेणी में लाना है, इसके लिए हमें जीरो गारबेज की नीति अपनानी होगी। हमें आज यह संकल्प लेना है कि अपने नगर व देश को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छ बनाकर रहेंगे।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यहां से यह संकल्प लेकर जाना है कि जो गंदगी करेगा, वह स्वयं उसकी सफाई करेगा। उन्होंने कहा कि जिसके घर से कूड़ा-कचरा निकले उसकी जिम्मेदारी वह स्वयं ले तो हर घर, गांव, परिवेश स्वच्छ होगा तथा लोग स्वस्थ रहेंगे। महापौर ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और हमारे देश व समाज में परिवर्तन हो रहा है। आज हम लोग प्रयागराज को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले। तत्पश्चात महापौर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा “एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए” शपथ पत्र पर माननीय जनप्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गणों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।तत्पश्चात शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर-3 पर स्वच्छता हेतु श्रमदान के लिए महासफाई रैली को जनप्रतिनिधि गणों ने हरी झंडी दिखाई व रैली का नेतृत्व करते हुए रैली के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। महा सफाई रैली शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर-3 से निकाली गयी तथा रैली मार्ग पर सफाई करते हुए कूड़ा-कचरा उठाया गया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया।