कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। नव भारत कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला रा उ मा वि कुशलगढ़ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आरपी दयाराम परमार एवं साक्षरता समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे आरपी दयाराम परमार ने peeo साहेबान के माध्यम से साक्षरता प्रभारियों को प्रेरित कर इस पुनीत कार्य को समय पर करने हेतु निर्देश दिए गए। जिसमे नवसाक्षरों को शिक्षित होना, डिजिटल साक्षरता जागरूकता स्वास्थ्य चेतना, सामाजिक दायित्व निर्वहन, कानूनी वित्तीय साक्षरता आपदा प्रबंधन और यातायात जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक समन्वयक ने भी लनर्स, वीटी जोड़ना, अवार्ड शीट, तथा नवभारत साक्षरता संबंधी सामान्य जानकारी से जोड़कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई।