गंगापुर सिटी। समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व का समुचित विकास विकास करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर ने बताया कि
स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए शिविर के
मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक श्री जयकुमार मीणा ने स्वयंसेविकाओं को बैंकिग के बारे में बताया तथा साइबर ठगी से कैसे बचाव हो इस बारे में जागरूक किया तथा उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों की ओर प्रवृत्त करने का माध्यम है। इसके द्वारा अच्छे नागरिक के कर्तव्य होने का अनुभव होता है एवं समाज में परिवर्तन लाने और उसे समुन्नत करने के लिए श्रेष्ठ आधार है। अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ समाजसेवा भी होना चाहिए जिससे हमारा आत्मविश्वास, धैर्य बढ़ता है तथा हमारे अंदर नेतृत्व कौशल का विकास होता है।
महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने स्वयंसेविकाओं को कैरियर निर्माण के लिए सच्ची लगन तथा मेहनत के साथ अपने उज्जवल भविष्य को उन्नत करने के बारे में बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कर्म के महत्व को प्रदर्शित करके युवा पीढ़ी को स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर करती है।कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ ने एक दिवसीय कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समस्त स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी शिविर में महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें कचरे को एकत्रित किया गया, पेड़ पौधों को पानी दिया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।