प्रज्ज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन के तहत एक दिवसीय कैम्प आयोजित हुआ


प्रज्ज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन के तहत एक दिवसीय कैम्प आयोजित हुआ

रायला के गांगलास में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रज्ज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में योगेश शर्मा द्वारा एलिडी बल्ब का वितरण आज 10सुबह से 5 बजे तक किया जायेगा 9 वाट के एलईडी बल्ब का वितरण में 1 साल की गारंटी के तहत अनुदान राशि 30 में दिया जा रहा है योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण बिजली का बिल लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे
इस मोके पर अमर सिंह, नवरत्न शर्मा शिवराज शर्मा, मनीष कुमार सुवालका,सुरेश शर्मा,, रतन लाल पुरोहित, सत्य नारायण सेन, शंकर लुहार, मिट्ठू लाल शर्मा, गणतंत्र रेगर, किशन रेगर, ऊंकार रेगर रतन तगाया खारडा से सुरेश रेगर, उदलपुरा हिरा लाल बलाई , मुकेश कुमावत,मोहन लाल कुमावत आदि मौजूद रहे


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने बझेराकला में वितरित किये उज्जवला कनेक्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now