सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जन आधार योजना के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान‘ की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आधार योजना अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सहायक निदेशक जनआधार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय योजना भवन जयपुर मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सवाई माधोपुर में हुआ। प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी सहभागियों को जन आधार से संबंधित नवीनतम प्रावधानों की जानकारी दी गई।
उप निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी डॉ. डिम्पल गुर्जर ने बताया कि सरकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त करने के लिऐ जन आधार कार्ड अनिवार्य है। राज्य के निवास परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को ‘एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान‘ प्रदान किया जाता है पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओ के अन्तर्गत नकद लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खातों में और गैर-नकद लाभ, आधार/जनआधार के माध्यम से सुलभ है। जन आधार कार्ड के माध्यम से ”जन-जन का हक, सीधे जन-जन” तक सम्भव है। जन आधार सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण आँकड़े उपलब्ध करवाता है। एक व्यक्ति के लिए जन आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।
प्रशिक्षण के दौरान जन आधार प्रभारी विजय साहू ने जन आधार की महत्वता को विस्तार से समझाया एवं जन आधार कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे मे बताया। प्रशिक्षण में जिले के अन्तर्गत सभी ब्लॉक के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयो के जन आधार से संबंधित कार्मिको ने भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।