आज ग्राम पंचायत लाखनपुर के ग्राम खेडा में राज्य योजना के तहत एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे सहायक कृषि अधिकारी कमलेश मीना वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामधन मीना और बलवीर मीना उपस्थित रहै।
प्रशिक्षण में तीस महिलाओ को विभागीय योजनाओ तारबन्दी पाईप लाईन कृषि यंत्र आदि योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी मूंगफली मे लगने वाले रोग कीट व नियंत्रण के बारे जानकारी दी साॅयल हैल्थ कार्ड योजना की उपयोगिता तथा महत्व व मृदा जांच की सिफारिश के अनुसार उर्वरको का प्रयोग करे तथा परम्परागत कृषि विकास योजना के बारे और जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई अन्त मे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में तीन विजेता महिला कृषको को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कि या गया जिसमे प्रथम रेखा देवी द्वितीय जानकी देवी , तृतीय अनोखी देवी रही जिनको पुरस्कार में स्टील की ढक्कन दार बाल्टी दी गई।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।