एकदिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित


आज ग्राम पंचायत लाखनपुर के ग्राम खेडा में राज्य योजना के तहत एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे सहायक कृषि अधिकारी कमलेश मीना वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामधन मीना और बलवीर मीना उपस्थित रहै।
प्रशिक्षण में तीस महिलाओ को विभागीय योजनाओ तारबन्दी पाईप लाईन कृषि यंत्र आदि योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी मूंगफली मे लगने वाले रोग कीट व नियंत्रण के बारे जानकारी दी साॅयल हैल्थ कार्ड योजना की उपयोगिता तथा महत्व व मृदा जांच की सिफारिश के अनुसार उर्वरको का प्रयोग करे तथा परम्परागत कृषि विकास योजना के बारे और जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई अन्त मे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में तीन विजेता महिला कृषको को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कि या गया जिसमे प्रथम रेखा देवी द्वितीय जानकी देवी , तृतीय अनोखी देवी रही जिनको पुरस्कार में स्टील की ढक्कन दार बाल्टी  दी गई।


यह भी पढ़ें :  कृषि मण्डी पल्लेदार मजदूर संघ का अधिवेशन सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now