मूंगफली किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण और बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित
लालसोट 26 जून। सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस (सीएमएफ) संस्था, राजीविका और ड्यूश बैंक के वित्तीय सहयोग से मूंगफली किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण और बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति लालसोट में किया गया। कार्यक्रम स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र में सफेद लट और कॉलर रोट रोग के मुद्दे के बारे में जागरूकता पर केंद्रित था।
प्रशिक्षण डॉ. जे. पी. गुप्ता एसो. एसकेएनएयू, जोबनेर विश्वविद्यालय से प्रोफेसर कीट विज्ञानी ने दिया। उन्होंने मूंगफली की फसल में बीज उपचार, फेरोमोन जाल और आईपीएम प्रथाओं के महत्व का वर्णन किया। रामखिलाड़ी लाल मीना-कृषि अधिकारी ने भी कृषि विभाग में स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई और अन्य चीजों की जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में लालसोट ब्लॉक के 26 गांवों के 50 चयनित किसानों को मूंगफली प्रदर्शन किट वितरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल लगभग 120 किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान राजीविका ब्लॉक टीम से एरिया कॉर्डिनेटर मनोहर लाल बैरवा और सीएमएफ से जिला प्रबन्धक हिमाद्रि बनर्जी, ब्लॉक एंकर विकल्प गुप्ता, ब्रह्मानन्द मेहरा और क्लस्टर फेडरेशन के अध्यक्ष कमला देवी, पुष्पा देवी इसके साथ ही एआरपी, कृषि सखियों के साथ स्थानीय ग्राम नेता भी मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.