एक शाम आचार्य विद्यासागर के नाम, भक्ति संध्या का आयोजन


सवाई माधोपुर 20 अक्टूबर। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति व समय आराधना चातुर्मास समिति के संयोजन में गत दिनो आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी के विशुद्धमती सभागार में भक्ति संध्या हुई। कार्यक्रम की शुरुआत समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश छाबड़ा व चातुर्मास समिति अध्यक्ष रमेश कासलीवाल द्वारा आचार्य विद्यासागर के चित्रपट्ट के समक्ष किये गए दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। वहीं क्षमा अजमेरा, नीलिमा कासलीवाल, मनाली श्रीमाल, प्रियांशी जैन, यशी बाकलीवाल व शुभी जैन ने मंगलाचरण की नृत्य पूर्वक प्रस्तुति दी।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि मंगलाचरण के बाद एक शाम विद्यासागर के नाम भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान गायक हर्ष जैन जबलपुर व स्थानीय समाज के गायक विनय पापड़ीवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। दुनियां में गुरु हजारों हैं पर विद्यासागर का क्या कहना, विद्यासागर की देख छटा मेरो मन हो गए लटा पटा, विद्यासागर नाम हमको प्राणों से भी प्यारा है, विद्यासागर नाम रे जपो सुबह शाम रे, विद्यासागर सा कोई नहीं भजन गाकर श्रोताओं को विद्यासागरजी की भक्ति के रंग में रंग दिया। मंच संचालन चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल व चातुर्मास समिति महामंत्री महावीर बज ने संयुक्त रूप से किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now