प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर के अमिलिहाई गांव के सामने बस और सफारी कार की जोरदार हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। और दर्जनों घायल हो गए सफारी चालक की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित अमिलीहाई गांव के सामने प्रयागराज से बांदा की ओर तेज रफ्तार से जा रही बस और सफारी कार में जोरदार टक्कर हुई। जिसमे शत्रुघ्न पटेल 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा चालक छोटे यादव 45 वर्ष को गम्भीर चोटें आईं हैं।दोनों वाहनों की टक्कर में बस में सवार पूजा पुत्री कुबेर निवासी कर्वी, सारिका निवासिनी शंकरगढ़ , अमन अग्रहरी निवासी बड़गड सहित दर्जन भर लोग घायल हुए। घटना की जानकारी होने पर एसीपी बारा संत लाल सरोज, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को शिवराजपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती करवाया।सफारी कार के चालक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्रयागराज रेफर किया। सफारी कार में सवार शत्रुघ्न पटेल की मौत हो जाने पर ग्रामीण अक्रोशित हो होकर बस को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर खिड़की दरवाजे के शीशे को चकनाचूर कर दिए। तत्काल एसीपी बारा संत लाल सरोज व प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ओम प्रकाश के घटनास्थल पर पहुंचने से स्थित नियंत्रित हो सकी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।