पीडि़त का आरोप- बैंककर्मी बन कर क्रेडि़ट कॉर्ड से संबधित सवाल करते हुए आरोपी ने की ठगी
नदबई। शुक्रवार को कस्बा निवासी चंचल वैश्य पुत्र महेशचंद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने बैंककर्मी बनते हुए पहले…क्रेडि़ट कॉर्ड संबधित सवाल करने व बाद में क्रेडिट कॉर्ड से करीब एक लाख चालीस हजार की ठगी का आरोप लगाते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो 7 अप्रेल को कस्बा निवासी पीडित चंचल वैश्य पुत्र महेशचंद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने बैंककर्मी बनते हुए क्रेडि़़ट कॉर्ड से संबधित सवाल किए। झांसे में आकर, पीडित ने सभी सवालों के जबाव दिए। इसी दौरान पीडित के मोबाइल पर करीब एक लाख चालीस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। क्रेडिट कॉर्ड से राशी निकलने का मैसेज आने पर पीडित युवक ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।