कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में नवाचार अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियों व दिखावटीपन से दूर कर शालीनता पूर्वक जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से एक हजार विद्यार्थियों ने एक साथ सामूहिक रुप से शादी आदि के शुभ अवसर पर डीजे बन्द करने का संकल्प लिया।प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि वर्तमान समय में युवा सामाजिक सौहार्द का वातावरण प्रस्तुत करते हुए समाज में सार्थक व अच्छी रीतियों को प्रसारित करें। युवाओं को अपनी लोक परम्पराओं के अनुकूल खुशी जाहिर करने का तरीका अपनाना चाहिए। डीजे से अनेक दुष्परिणाम जैसे अध्ययन में बाधा , तनाव,आपसी कलह, ह्रदय आघात,ध्वनि प्रदूषण सामने आ रहे हैं। युवा पथभ्रष्ट हो रहा है तथा अपने परम्परागत वाद्ययंत्रों को बजाने का तरीका भूलता जा रहा है। युवा सार्थक प्रयासों से सामाजिक परिवेश में परिवर्तन लाकर समाज को नवीन दिशा व नव चिन्तन अनुकूल बना सकता है। प्राचार्य ने एक हजार विद्यार्थियों को सामूहिक शपथ दिलवाई एवं सभी ने सामूहिक उद्घोष करते हुए डीजे बन्द करने का समर्थन किया।कार्यक्रम में सहायक आचार्य मोहित चुहाडिया,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ कमलेश मीना,कन्हैयालाल खांट,माखनसिंह मीना,हिमांशु शाण्डिल्य, प्रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।