टोंक| सोप पुलिस थाना पुलिस ने एक हजार के इनामी अपराधी रामअवतार उर्फ गोलु मीना को गिरफ्तार किया। वह करीब आठ माह से फरार चल रहा था।पुलिस ने उसे मुकदमा नंबर 117/2024 धारा 126(2),115(2),119(1), 109(1),3(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी के रूप में पकड़ा।पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के आदेश पर वृत्ताधिकारी उनियारा रघुवीर सिंह भाटी के सुपरविजन में कार्रवाई हुई।थानाधिकारी घासी लाल के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल हरिसिंह,हेड कांस्टेबल मुलचंद और कांस्टेबल सुरेश शामिल रहे।रामअवतार उर्फ गोलु पुत्र हरिराम,उम्र 28 साल,निवासी बंसोली थाना देई जिला बूंदी है।वह घटना के बाद से लगातार फरार था। वह बार-बार मोबाइल सिम और नाम-पता बदलकर अलग-अलग जगह छिपता रहा।आरोपी शातिर और चालाक है।वह किसी भी तकनीकी संसाधन का उपयोग नहीं कर रहा था।टीम ने लगातार आसूचना संकलन कर आरोपी का पीछा किया।पुलिस टीम के सदस्य भी हुलिया बदलकर आरोपी के पीछे लगे रहे।लगातार दबिश देकर आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।रामअवतार की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।आरोपी को 26 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।उसे 27 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उनियारा, टोंक, राजस्थान