सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रामकुमार कस्वा अति०पु.अ. सवाई माधोपुर व उदय मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन में एवं राजवीर सिहं उ०नि० थानाधिकारी के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के प्रति साम्प्रदायिक सोहार्द बिडाडने एवं अभद्र टिप्पणी करने की सूचना पर गठित की गई टीम द्वारा फिरोज खां पुत्र नसीर खा उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर रेल्वे कॉलोनी सवाई माधोपुर को बाटोदा से डिटेन किया गया एवं पूछताछ एवं मोबाईल को चैक करने पर शख्स द्वारा इंस्टाग्राम पर धार्मिक उन्माद फैलाने, समाज मे साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने, धर्म विशेष के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने वाले कमेन्ट्स करना पाये जाने पर मोबाईल को जप्त कर फिरोज को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।