खांगरी सरपंच हुआ हनीट्रैप का शिकार
राजीनामा के एवज में मांगे 20 लाख रुपए
नदबई, 27 अगस्त।ग्राम पंचायत खांगरी सरपंच को नशीली कोल्डडि़्रंक पिलाकर नगदी सहित दस्तावेज लूटने व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 20 लाख की नगदी मांगने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिला सवाई माधोपुर के गांव बागडौली हॉल नदबई निवासी ओमवती भील पत्नी जगदीश भील, जयपुर सांगानेर निवासी शीला बावरिया पत्नी कजौडी बावरिया, खंडेला सीकर निवासी ममता बावरिया पत्नी मतखोर बावरिया व दौसा के गांव कालौता निवासी कमलेश बावरिया पुत्र गोपाल को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी महिला ओमवती भील नदबई क्षेत्र के गांव खांगरी व खेरी के जंगल में फसल की रखवाली करती। इसी दौरान आरोपी महिला ने पीडित को दौसा में सांस की दवा देने का झांसा दिया। महिला के झांसे में आकर पीडित 19 अगस्त को दौसा गया। जहां महिला के रिश्तेदार ने पीडित को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। साथ ही पीडित की जेब से सात हजार नगदी सहित दस्तावेज लेकर फरार हो गया। बाद में आरोपियों ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पीडित से 20 लाख रुपए की मांग करने लगे। बाद में पीडित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर तीन महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया।