जनजाति छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : राजस्थान राज्य की जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा में नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनजाति छात्राओं को आर्थिक सहायता के रुप में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल प्रारंभ तिथि 18.12.2023 से 15.03.2024 तक है। इस योजना के लिए राजस्थान के अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्रा , निजी या सरकारी महाविद्यालय में बिना गेप के नियमित अध्ययनरत , माता-पिता आयकर दाता नहीं हो एवं राजस्थान की मूल निवासी छात्रा ही पात्र है। इस योजना में 500/- रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 10 माह हेतु 5000/- अधिकतम आर्थिक सहायता एकमुश्त प्रदान की जायेगी।जो छात्रा सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन कर रही है , उन्हें उक्त योजना में लाभ देय नहीं होगा। इसके साथ ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक सहायता हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 से आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें 350/- रुपये प्रतिमाह दर से दस माह हेतु एकमुश्त 3500/- रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।योजना से संबंधित नियम दिशानिर्देश विभागीय वेबसाइट https:/hte.rajasthan.gov.in/के होमपेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप पर उपलब्ध है। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट द्वारा एस एस ओ आईडी से login कर citizen App-G2C के scholarship (CE,TAD,Minority) Icon पर क्लिक कर किया जा सकता है। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।