प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ही जीवन में खुशहाली एवं शान्तिभरी प्रगति मिल सकती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गेदुराही सुरेश कुमार से उनके निज निवास गेदुराही मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कुमार के बीच बहुत ही मधुर मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कुमार एक दूसरे के सुख दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ही जीवन में खुशहाली एवं शान्तिभरी प्रगति मिल सकती है क्योंकि सत्य एवं न्याय इन्सान को सदैव पुण्य एवं धर्म से जोड़ देता है जिससे इन्सान पाप कर्म एवं अधर्म से बच जाता है और उसका सिर सदैव मानव समाज में ऊँचा रहता है और इस तरह मनुष्य को आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है।पाप एवं बेईमानी से प्राप्त प्रगति हमेशा ही कष्टकर एवं आत्मग्लानि भरी होती है जो मनुष्य का कद हर समय मानव समाज में नीचा बनती है और सबकुछ होने के बावजूद भी मनुष्य को सुख एवं शान्ति नसीब नही होती और अन्ततः मनुष्य का जीवन जीते जी ही नर्क के समान हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य किसके लिए यह पाप एवं बेईमानी की गठरी ढ़ोता है।इस संसार में ना तो कोई अपना है ना ही कोई बेगाना।मनुष्य आता भी अकेले है और जाएगा भी अकेले ही।ना कुछ लेकर आता है और ना ही कुछ लेकर जाएगा।सब पाप एवं पुण्य से कमाया हुआ यहीं रह जाएगा।मनुष्य का परम धर्म है कि सदैव सत्य एवं न्याय पर चलते हुए दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति रुपी अनमोल रत्नों को कमाकर अपने हृदय में अभिसिंचित कर ले।बस मनुष्य को प्राप्त मानव तन पूर्ण हो जाएगा एवं मृत्युलोक से लेकर परलोक तक मनुष्य की यश एवं कीर्ति फैली रहेगी और इस तरह मनुष्य को प्राप्त मानव जीवन परिपूर्ण बनेगा।जिला मंत्री ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि वह सुख ही कैसा जिसमें पाप की कमाई,मनुष्य वही असली दानव है जिसमें पाप एवं बेईमानी समाई हो।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० वीरेन्द्र कुमार दुबे एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गेदुराही श्री सुरेश कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Prayagraj, Uttar Pradesh