पेड़ लगाने से ही पर्यावरण की रक्षा होगी, आने वाली पीढ़ी होगी सुरक्षित: पार्षद मधु शर्मा


विश्व पर्यावरण दिवस पर मां नारायणी माता सर्कल पर लगाये नीम के पांच पौधे

भीलवाड़ा।विश्व पर्यावरण दिवस पर सांगानेर रोड़ स्थित मां नारायणी माता सर्कल पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष और पार्षद श्रीमती मधु शर्मा के नेतृत्व में नीम के पांच पौधे लगाकर का विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने आग्रह किया की सबको हर वर्ष पौधे लगाने ही चाहिए। इससे ही पर्यावरण की रक्षा होगी, आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी, सबको जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, अपने परिजनों की पुण्य दिवस या अन्य खुशी के पल पर पौधे लगाकर मनाया जाना चाहिए। इससे पुण्य भी मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गारू, जमादार राकेश आदिवाल, सम्पत घावरी, संतोष भाई, प्रहलाद भाई, जगदीश, नीरज, अजय, दीपक, अशोक, रेखा हरिजन, कंचन, शारदा आदि सफाई कर्मचारी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में पहली बार मृत्युंजय महादेव मन्दिर में एकादशी रूद्र महाभिषेक किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now