“वोट करूंगी तभी तो बढूंगी” रहा सतरंगी सप्ताह छठे दिन का नारा
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 21 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकतंत्र सप्ताह के तहत जिले में सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत षष्ठम दिवस की गतिविधियों का आयोजन बाल विकास परियोजना विभाग के सहयोग से गंगापुर एवं वजीरपुर उपखण्ड स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने नारंगी रंग में रंगोली बनाई एवं पंचायत समिति गंगापुर सिटी से रोडवेज बस स्टैण्ड एवं मुख्य बाजार होते हुए फव्वारा चौक तक महिला मार्च निकाला तथा आज के स्लोगन वोट करूंगी तभी तो बढूंगी से प्रेरित होकर शत् प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गंगापुर सिटी की ब्लॉक स्वीप नोडल प्रभारी अनीता मीना, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार मीना, सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार शर्मा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।