सवाई माधोपुर 13 दिसम्बर। रेलवे मे मान्यता के लिए 4 से 6 दिसम्बर को हुए चुनावों के परिणाम 12 दिसम्बर को जारी किये गये। जिसमे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन के रूप मे विजयी रहा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सवाई माधोपुर के शाखा सचिव पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि रेलवे के मान्यता के चुनाव मे पश्चिम मध्य रेलवे मे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने एतिहासिक जीत हासिल की है। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने 44946 वैद्य मतो मे से 17985 वोट हासिल किये जो कि वैद्य मतो का 40.01 प्र्रतिशत है। पश्चिम मध्य रेलवे मे प्रथम बार ऐसा हुआ है कि केवल एक ही संगठन को मान्यता प्राप्त हुई है। जैसे ही देर शाम तक परिणाम आए तो पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर एवं मुंह मीठा करा कर खुशी मनाई। शाम को रेलवे कॉलोनी में विजयी जुलूस निकाला।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष धनजी लाल एवम रवि शंकर, लोकेंद्र, कमल, राम रूप, कमलेश, राम प्रसाद, बलवान सहाय मीणा, तेजराम, दिलकुश, इरफान, अखिलेश, कलीम, हरिओम, महावीर, जयपाल आदि उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।