डॉ. गर्ग ने महाराजसर गांव के विद्यालय में कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण
भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने क्षेत्र के महाराजसर गांव के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में समसा द्वारा नावार्ड योजना के तहत् 22 लाख रुपये की लागत से बनाये गये दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया तथा इसी विद्यालय मेें खुले कृषि संकाय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. गर्ग ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने सभी बालक बालिकाओं को नियमित स्कूल भेंजे ताकि वे पढ लिखकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि कृषि संकाय खुलने के बाद गांव एवं आस पास के विद्यार्थियों को कृषि विषय पढने का मौका भी मिलेगा। इस अवसर पर रालोदा के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व सरपंच विजयपाल, सरपंच रवि मुरवारा सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमेन्द्र गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।