कासगंज रोड पर दुर्गंध से आमजन है परेशान
बच्चे व बुजुर्गों और पशुओं के लिए बना हुआ है खतरा
नदबई|कस्बे में खुले पड़े नाले हादसों को न्योता दे रहे हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते इस गंभीर समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से कासगंज रोड पर लंबे समय से खुले नाले न केवल आम जनता के लिए खतरा बने हुए हैं, बल्कि बेसहारा पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पालिका प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
खुले नालों से हादसों का खतरा
कासगंज रोड पर स्थित कॉलोनियों में नाले पूरी तरह से खुले पड़े हैं और कई जगह तो ये ओवरफ्लो की स्थिति में हैं। गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी विष्णु ने बताया, “नाले खुले होने की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। बच्चे और बुजुर्गों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बेसहारा पशु, खासकर गाय और कुत्ते, इन नालों में गिरकर घायल हो रहे हैं या उनकी मौत हो रही है।” उन्होंने आगे कहा कि पालिका प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है।
पालिका प्रशासन व विधायक की लापरवाही आ रही है सामने
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पालिका प्रशासन व विधायक इस समस्या को लेकर पूरी तरह से बने हुए हैं लापरवाह। कासगंज रोड के वाशिंदो ने कहा, “हम पालिका अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों से कह-कहकर थक चुके हैं। हर बार यही जवाब मिलता है कि बजट की कमी है। लेकिन सवाल यह है कि शहर की मूलभूत समस्याओं के लिए बजट क्यों नहीं होता?” लोगों का कहना है कि खुले नालों को ढकने और उनकी नियमित सफाई के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जा रही है। बेसहारा पशुओं का संकट खुले नालों का सबसे ज्यादा है, खामियाजा बेसहारा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है। जब इस मामले में पालिका प्रशासन से व विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
अब देखना होगा कि नदबई विधायक इस मामले में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ लेंगे कोई प्रशंज्ञान या फिर नगर पालिका प्रशासन ऐसे ही करता रहेगा अपनी मनमर्जी। या फिर इन खुले नालों को ढकवा कर विधायक आमजन सहित आवारा पशुओं को दिलवाएंगे राहत।