6 वर्गों में खिलाड़ियों ने लिया भाग, विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर किया सम्मानित
नदबई | नदबई में ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, इस खेल प्रतियोगिता में कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस विशेष अवसर पर राजस्थान पुलिस के प्रोफेशनल पावरलिफ्टर एवं गोल्ड मेडलिस्ट योगेश फौजदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस चैंपियनशिप का सफल आयोजन जिम के ओनर रिंकू सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ सुमरन सिंह नैनीवाल, प्रदीप रेवाड़ी और जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को कैश प्राइज, मेडल, शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। साथ ही योगेश फौजदार द्वारा बच्चों को टी-शर्ट सहित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
प्रतियोगिता के विजेता
आकाश – 93 किग्रा वर्ग में प्रथम
इंद्रजीत – 83 किग्रा वर्ग में प्रथम
कृष्णा – 74 किग्रा वर्ग में प्रथम
कमल सैनी – 66 किग्रा वर्ग में प्रथम
रामवीर – 59 किग्रा वर्ग में प्रथम
लकी – 53 किग्रा वर्ग में प्रथम
इस चैंपियनशिप के माध्यम से युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आयोजकों ने विश्वास दिलाया कि, आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित की जाएंगी, ताकि युवा अपनी शक्ति और प्रतिभा का सही दिशा में विकास कर सकें।