78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ में ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता


कुशलगढ|78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ में ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें कुशलगढ़ क्षेत्र की 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें काजलपाडा विजेता तथा मानवेंद्र क्लब B की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में लगभग 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता टीम को 2100 रुपए ओर उप विजेता को 1500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता में प्रेम सिंह गणावा,तगु कटारा, हाकरचंद अमलियार,कानहींग मईडा, मुकेश, बलवंत गणावा,जोहान सिंह देवदा, राकेश देवदा, सुनील कटारा ,दिनेश कटारा,शीतल मूसा, कांतिलाल मईडा ,विपिन भट्ट,रमेश बारिया,धर्मेंद्र चुंडावत,वीर सिंह डिंडोर, केसर सिंह डामोर,विजय डामोर,शंभू लाल बारिया,मीठालाल कटारा,भानु प्रताप मईडा,प्रेमचंद खड़िया,देवीलाल देवदा आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मानवेंद्र क्लब के सदस्य सुधीर स्वर्णकार विनोद सोनी,निलेश मेहता, इंद्रजीत सिंह राठौड़,अशोक जोशी, प्रमोद जोशी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी मानवेंद्र क्लब के सचिव अजय निगम ने दी।


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now