बंदी का भी नहीं दिखा असर सेल्समेन बेंचता रहा बेधड़क बियर, प्रिंट रेट से ओवर रेट में बेची गई बियर
आखिर बियर विक्रेता को क्यों दी गई इतनी बड़ी छूट आदेश का भी नहीं रहा डर, ठेका से सेल्समैन के द्वारा बियर बेचे जाने का वीडियो आया है सामने
प्रयागराज। होली के दिन भी शराब की दुकान शाम 5 बजे खुलेगी जिसके लिए आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को आदेश जारी किया था। पूर्व के वर्षों में पहले दिन सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहती थी जबकि दूसरे दिन शहर की दुकानें दोपहर 3 बजे खुल जाती थी। लेकिन अबकी बार पहले दिन दुकान खोलने की समय सारणी निर्धारित की गई थी।आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को आदेश जारी किया था कि होली के दिन शाम 5 बजे खुलेगी शराब की दुकानें मगर शंकरगढ़ राम भवन चौराहे पर स्थित बियर की दुकान रोज की तरह दिनभर खुली रही।14 मार्च को पहले दिन सभी शराब की दुकानें शाम 5 बजे खोलने का आदेश किया गया था जारी।जबकि 15 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद शहरी क्षेत्र की दुकानों को खोलने का दिया गया था आदेश।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मार्च को सुबह से ही खोलने का किया गया था आदेश।लेकिन मजे की बात है कि राम भवन चौराहे पर मौजूद पुलिस के आंखों के सामने बंधु मार्केट बरगड़ी हाउस के पास बियर की दुकान पूरे दिन धड़ल्ले से चलती रही।ऐसे में लोगों के जेहन में खड़ा हो रहा सवाल कहीं ना कहीं पुलिस का मिला हुआ है संरक्षण इसीलिए दिन भर खुली रही बियर की दुकान। बंदी का असर नहीं दिखा सेल्समेन खुलेआम प्रिंट रेट से ओवर रेट में बेंचता रहा बेधड़क बियर। ठेका से सेल्समैन के द्वारा बियर बेचे जाने का वीडियो सामने आया है। आखिर बियर विक्रेता को क्यों दी गई इतनी बड़ी छूट क्या जिम्मेदारों को आदेश का डर नहीं रहा अहम और बड़ा सवाल है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।