पुलिस के नाक के नीचे सरकारी आदेश की खुलेआम उड़ी धज्जियां


बंदी का भी नहीं दिखा असर सेल्समेन बेंचता रहा बेधड़क बियर, प्रिंट रेट से ओवर रेट में बेची गई बियर

आखिर बियर विक्रेता को क्यों दी गई इतनी बड़ी छूट आदेश का भी नहीं रहा डर, ठेका से सेल्समैन के द्वारा बियर बेचे जाने का वीडियो आया है सामने

प्रयागराज। होली के दिन भी शराब की दुकान शाम 5 बजे खुलेगी जिसके लिए आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को आदेश जारी किया था। पूर्व के वर्षों में पहले दिन सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहती थी जबकि दूसरे दिन शहर की दुकानें दोपहर 3 बजे खुल जाती थी। लेकिन अबकी बार पहले दिन दुकान खोलने की समय सारणी निर्धारित की गई थी।आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को आदेश जारी किया था कि होली के दिन शाम 5 बजे खुलेगी शराब की दुकानें मगर शंकरगढ़ राम भवन चौराहे पर स्थित बियर की दुकान रोज की तरह दिनभर खुली रही।14 मार्च को पहले दिन सभी शराब की दुकानें शाम 5 बजे खोलने का आदेश किया गया था जारी।जबकि 15 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद शहरी क्षेत्र की दुकानों को खोलने का दिया गया था आदेश।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मार्च को सुबह से ही खोलने का किया गया था आदेश।लेकिन मजे की बात है कि राम भवन चौराहे पर मौजूद पुलिस के आंखों के सामने बंधु मार्केट बरगड़ी हाउस के पास बियर की दुकान पूरे दिन धड़ल्ले से चलती रही।ऐसे में लोगों के जेहन में खड़ा हो रहा सवाल कहीं ना कहीं पुलिस का मिला हुआ है संरक्षण इसीलिए दिन भर खुली रही बियर की दुकान। बंदी का असर नहीं दिखा सेल्समेन खुलेआम प्रिंट रेट से ओवर रेट में बेंचता रहा बेधड़क बियर। ठेका से सेल्समैन के द्वारा बियर बेचे जाने का वीडियो सामने आया है। आखिर बियर विक्रेता को क्यों दी गई इतनी बड़ी छूट क्या जिम्मेदारों को आदेश का डर नहीं रहा अहम और बड़ा सवाल है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now