जिले में ऑनलाईन ठगी करने वालों पर कस रहा शिकंजा
सवाई माधोपुर 24 अप्रैल। जिला पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक स.मा. रामकुंवार कस्वां व सी.ओ. ग्रामीण लाभूराम विश्नोई के सुपरविजन में जिले में आनलाईन फ्राँड की रोकथाम हेतु ऑपरेशन एन्टी वायरस एवं साईबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में ऑनलाईन ठगी करने वाले युवाओं पर शिकंजा कस रहे हैं। प्रतिदिन जिले में ऑनलाईन ठगों को पकड़ा जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाडा के नेतृत्व में मुकेश एएसआई मय पुलिस टीम द्वारा 24 अप्रैल को चौरू पेट्रोल पम्प के पास ग्रेवल रोड़ चौथ का बरवाडा से आँनलाईन मेटा एड्स एप्लिकेशन से फेसबुक व इंस्टाग्राम एप्लिकेशन पर फर्जी आईडी व चैनलो पर क्रिकेट व सट्टा के एड डालकर, टेलीग्राम के फर्जी चैनलों पर क्रिकेट मेच व सट्टा के वीडियों व पैसे कमाने के स्क्रिनशोटों में कांटछांट कर व प्लस व टेलीग्राम पर बनाये गये फर्जी चैनलो पर सटका मटका गेम क्रिकेट व स्टॉक मार्केट के एडिटिंग वीडीयो स्क्रीनशोट डालकर लोगों को रूपये कमाने का झूठा झांसा लोगो के व्हाटसप के नम्बरो पर लिंक डालकर लोगो के साथ आँनलाईन साईबर ठगी करने आरोपी रक्षक लखन मीना उर्फ लखन पुत्र रामकेश मीना निवासी सुरेल पुलिस थाना बनेठा जिला टोंक व मय एक नाबालिक को मय दो मोबाईल चार सिम कार्ड व एक पल्सर मोटरसाईकिल के गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने बताया कि प्लस व टेलीग्राम पर बनाये गये फर्जी चैनलो पर सटका मटका गेम क्रिकेट व स्टाक मार्केट के एडिटिंग वीडीयो स्क्रीनशोट डालकर लोगो को रूपये कमाने का झूठा झासा देकर वीडीओ व स्क्रिनशोटो पर मेरा व्हाटसप नम्बरो के लिंक डाल देता हूँ। लोग मेरे द्वारा डाले गये लिंक को क्लिक करते ही मेरे व्हाटसप पर ओनलाईन आ जाते है फिर में उसने चेटिंग वोईस चौटिग करता हूँ तथा रूपये कमाने का झासा देता झूठे झासे में फंस जाते है। फिर में लोगो को मेरे इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक का क्यूआर कोड डाल देता हूँ। लोग उस पर रूपये डाल देते है जिनको मैं निकाल लेता हूँ। इस प्रकार अब तक मैने ठगी करके 3 लाख रूपये कमा लिये हैं।
इसी प्रकार पुलिस थाना मित्रपुरा द्वारा अनजान लोगो से उनके परिचितो के सोशियल मीडिया हैण्डल जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, काँल रिकोर्डिंग, फोन कॉल आदि हैक करने का डेमो दिखाकर ऑनलाईन ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक एप्पल 13 प्रो मोबाईल को जब्त किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक बौंली नील कमल व वृताधिकारी वृत बौंली प्रेमबहादुर सिंह के निकटतम सुपरविजन मे नरेष पोसवाल उ0नि0 के नेतृत्व में दो युवकों अजय बैरवा पुत्र रामोतार बैरवा उम्र 21 साल व शोकीन पुत्र रतन लाल बैरवा उम्र 23 साल निवासी मुकुन्दपुरा पुलिस थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।