लायंस आई हॉस्पिटल कि नेत्र शिविर में हुए 127 रोगियों के ऑपरेशन


लायंस आई हॉस्पिटल कि नेत्र शिविर में हुए 127 रोगियों के ऑपरेशन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में अक्षय सेवा संस्थान के सहयोग से लायंस आई हॉस्पिटल सुभाष नगर में निःशुल्क नेत्र शिविर का समापन किया गया। हास्पिटल कोऑर्डिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि 364 रोगियों की जांच कर 127 रोगियों को भर्ती कर निःशुल्क आपरेशन लायंस आई हॉस्पिटल में किए गए। अक्षय सेवा संस्थान के संरक्षक चंद्रदेव आर्य व अध्यक्ष पवन नागोरी ने बताया कि यह शिविर अक्षय सेवा संस्थान के सभी सदस्यों (एमजी हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ) के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत पाल एवं काउंसिल सेक्रेटरी लायन दिलीप तोषनीवाल ने अपने उद्बोधन में लायंस आई हॉस्पिटल एवं अक्षय सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। लायन अब्बास अली बोहरा व लायन एस एल लढ़ा ने बताया कि बताया कि सभी रोगियों को खाना पीना रहना चश्मा दवाइयां व लेंस निःशुल्क उपलब्ध कराये गये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now