बयाना व रूपवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों को लेकर की रायशुमारी


बयाना व रूपवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों को लेकर की रायशुमारी

बयाना 22 अगस्त बयाना -रूपवास विधानसभा क्षेत्र के बयाना व रूपवास ब्लॉकों की अलग अलग बैठकें मंगलवार को पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गब्बरसिंह मीणा व जिलाध्यक्ष दिनेशसिंह सूपा की मौजूदगी में हुई। जिनमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढचढकर भाग लिया। इन बैठकों में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनके मन की बात जानते हुए आगामी विधानसभा चुनावों व पार्टी के टिकिटार्थीयों को लेकर रायशुमारी की। इन बैठकों में जो खास बात देखी गई। वह यह थी कि कई वर्षों के अंतराल के बाद इन ब्लॉक स्तरीय बैठकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहले जैसी भीड और जोश व जज्बा देखा गया। बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव में बयाना रूपवास विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकिट पर चुनाव लडने के इच्छुक टिकिटार्थी भी अपने अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए। जिन्होंने अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व जिलाध्यक्ष को अपने अपने वायोडाटा सौंपे। इन दोनों ही बैठकों में कांग्रेस के पुराने व निष्ठावान और कई वर्षों से उपेक्षित चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का गुबार व गुस्सा भी फूट पडा था। जिन्होंनें बैठकों में उपस्थित विधायक को भी जमकर खरीखोटी सुनाते हुए उन पर अपने पूरे कार्यकाल में पार्टी के निष्ठावान व पुराने कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करने और आमजन से भी दूर रहने के आरोप लगाते हुए साफ शब्दों में कहा कि इस बार अगर पार्टी ने जमीन से जुडे निष्ठावान व समर्पित और नए प्रत्याशी को टिकिट दिया तो इस क्षेत्र से कांग्रेस को भारी मतों से जीत मिलेगी। कई कार्यकर्ताओं ने ऐसे दलबदलू प्रत्याशीयों से भी बचने का सुझाव देते हुए कहा कि जिनका पिछला इतिहास कांग्रेस को धोखा देने का रहा है। और भाजपा का साथ देने का रहा है अगर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी विरोध की राह पर आना पडेगा। बैठक में विधायक अमरसिंह, पूर्व जिला प्रमुख रामलाल सागर, पूर्व पार्षद प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश नहरौली, वीरविक्रमसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बहादुरसिंह गुर्जर सहित कई पंच सरपंच आदि भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now