बिजौलियां में अफीम चूरा तस्कर गिरफतार, 110 को चूरा जब्त, अन्य आरोपी फरार


बिजौलियां में अफीम चूरा तस्कर गिरफतार, 110 को चूरा जब्त, अन्य आरोपी फरार

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी। भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलसुबह अवैध अफीम डोडा चुरा की खेप को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही सीआईडी क्रांइम ब्रांच जयपुर द्वारा की है। इस संबंध में बिजौलियां पुलिस थाने में प्रंकरण दर्ज कर जांच की है। मौके से एक आरोपी फरार हो गया बताते है जिसकी तलाश की जा रही है। चूरा की कीमत 11 लाख रू बतायी गयी है।
पुलिस, अपराध शाखा जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन मे जयपुर की टीम द्वारा आगामी विधानसभा चुनावो के मध्यनजर सोमवार को रात्री मे टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की। सूचना यह थी कि पुलिस थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा थाना क्षेत्र मे ब्रेजा कार मे भर कर हरीयाणा चूरा की खेप ले जायी जा रही है। आज अलसुबह ही यह कार्रवाई करके 110 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जे से ब्रेजा कार एवं चूरा को जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महावीर सिंह हैड कानि व कानि रमेश चन्द्र जिला चितौडगढ हाल अटैच सीआईडी ( सीबी) जयपुर को जानकारी मिली थी कि हरीयाणा के तस्कर बेगु क्षेत्र से अवैध डोडा तस्करी कर हरीयाणा ले जाते है। जिस पर टीम द्वारा आशाराम चैधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन व राम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे सूचना को अपडेट किया। 16 अक्टूबर को रात्रि में टीम को सूचना मिली कि ब्रेजा कार मे दो तस्कर डोडा चुरा भरकर बिजोलिया हाईवे होकर हरीयणा की तरफ जायेगे। सुचना पर डीएसटी भीलवाडा व पुलिस थाना बिजोलिया द्वारा नेशनल हाईवे 27 पर नाकाबन्दी कर कार को रूकवाया। कार की तलाशी ली। कार से 110 किलोगा्रम अवैध डोडा चुरा मिला। जिसे जब्त किया गया। कार से आरोपी किरणपाल पुत्र जोगी राम पण्डित निवासी राजोन्द थाना राजोन्द जिला कैथल हरीयाणा को गिरफतार किया गया। इसका साथी गोल्डी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी काफी तलाश की परंतु नही मिला । पुलिस थाना बिजोलिया द्वारा प्रकरण पजिबद्व किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now