पुसौदा को नव सृजित दोंदरी पंचायत में जोड़ने का विरोध


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर आये दिन आमजन की नाराजगी एंव विरोध देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में पुसौदा गांव के ग्रामीण, सरपंच गिरधारी लाल एंव पूर्व सरपंच शंकर लाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुसौदा गांव को यथावत छारौदा ग्राम पंचायत में रखने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि छारौदा ग्राम पंचायत में तीन गांव पुसौदा जमूलखेड़ा एंव छारौदा आता है। तीनों गांवों की जनसंख्या तकरीबन 2400 है और तीनों ही गांवों की दूरी आपस मे महज एक से डेढ़ किलोमीटर है। लेकिन प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के नाम पर पुसौदा गाँव को छारौदा ग्राम पंचायत से हटाकर नवसृजित दोन्दरी ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है जो गलत है।
ग्रामीणों एंव वर्तमान सरपंच एंव प्रशासक गिरधारी लाल व पूर्व सरपंच शंकर लाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा पुसौदा गांव को ग्रामीणों की मर्जी के विपरीत दोन्दरी ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है जिसे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। पुसौदा गांव के ग्रामीण ग्राम पंचायत छारौदा में ही यथावत रहना चाहते है। उनका कहना है कि छारौदा ग्राम पंचायत के छारौदा, पुसौदा ओर जमूलखेड़ा गांव के ग्रामीणों में आपस मे मेल मिलाप ओर भाईचारा है और सालों से आपस मे मिलकर काम कर रहे है। जबकि दोन्दरी गांव व पुसौदा गांव के बीच सरकारी भूमि को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों ग्रामीणों के बीच कभी भी आपस मे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। वहीं पुसौदा से दोन्दरी की दूरी करीब 12 किलोमीटर है, जबकि छारौदा की दूरी महज एक किलोमीटर है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि पुसौदा की यथावत छारौदा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। अन्यथा ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान वर्तमान सरपंच एंव प्रशासक गिरधारी लाल, पूर्व सरपंच शंकर लाल, रमेश, महावीर, रामराज, पवन, धनराज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now