कलेक्टर व विधायक को दिया ज्ञापन
खण्डार 1 जुलाई। तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में महिला सशक्तिकरण के नाम पर आरक्षण में 50 प्रतिशत करने को लेकर सोमवार को बेरोजगार युवाओं के द्वारा युवा जिला अध्यक्ष ललित सैनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को एवं खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के सेकेट्री भरतलाल को विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व महावीर पार्क में बेरोजगार युवाओं की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। महावीर पार्क से भजनलाल सरकार के खिलाफ महिला सशक्तिकरण पचास प्रतिशत आरक्षण के विरोध में रैली निकाली गई। बेरोजगार युवाओं की यह रैली अंबेडकर सर्किल होते हुऐ जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में युवाओं के द्वारा भजन लाल सरकार इस्तीफा दो, महिलाओं का आरक्षण वापस लो। लडको का हक मत मारो आदि के नारे लगाए।
ज्ञापन में बताया कि सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति करने के लिए महिलाओं को प्राथमिक शिक्षा भर्ती में आरक्षण का मुद्दा बना रही। आरक्षित वर्गों की जातिगत जनगणना करवाई जाए। जब तक जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिले तब तक आरक्षण में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाए। शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रीट भर्ती पूर्व में संपन्न हो चुकी है, जिसमें महिलाओं को आरक्षण 30 प्रतिशत था। इसी को आधार मानते हुए थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा करवाई जाए।
ज्ञापन में युवाओं अमृत सैनी, सुरेश, ललित, पवन, पुष्पेंद्र, मुनीश सैनी, ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला लिया है तथा पंचायती राज कानून मे संशोधन करने कि अनुमति भी दे दी है। जो सरासर गलत और लाखो पुरुषो के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इस फैसले से प्रदेश के लाखो युवा में आक्रोश और तनाव मे है। पिछले काफी दिनों से सोशल मिडिया पर ट्विटर ट्रेड, धरना प्रदर्शन और आन्दोलन करके विरोध जता रहे है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.