वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारी आदेशों के विरोध में आंदोलन में उतरे, मंडल रेल प्रबंधक को दिया ज्ञापन
गंगापुर सिटी 7 फरवरी। गंगापुर आगरा रेल खंड पर एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल के रनिंग कर्मचारियों से वर्किंग कराए जाने के आदेशों के विरोध में आज सैकड़ो रेल कर्मचारी आंदोलन पर उतर गए। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेतृत्व में लाल झंडो के साथ में रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी एवं प्लेटफार्म नंबर एक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली एवं स्टेशन अधीक्षक के एल मीना को मंडल रेल प्रबंधक कोटा के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं शाखा सचिव राजेश चाहर के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की आगरा रेलखंड पर हमेशा से गंगापुर सिटी मुख्यालय के रनिंग कर्मचारियों ने मालगाड़िया एवं यात्रीगाड़ियों का संचालन किया है। लेकिन गत दिवस वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण परिचालन द्वारा मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक को गंगापुर सिटी से आगरा स्टाफ द्वारा गंगापुर आगरा रेल खंड पर माल गाड़ियों के संचालन हेतु बुक करने के आदेश दिए गए। इन आदेशों के जारी होने से रेल कर्मचारीयों में भारीआक्रोश है । जनरल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि रेल प्रशासन ने मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से बिना बातचीत करेगी आदेश जारी किए हैं यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इन आदेशों को तुरंत रद्द किया जाए।
आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आवाह्न पर सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा से इन आदेशों को तुरंत रद्द करने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में शाखा सचिव राजेश चाहर रघुराज सिंह सीताराम बेरवा ऋषिपाल सिंह वीरेंद्र मीणा चंद्रभान सिंह मीणा कृष्ण मुरारी श्रीनिवास मीणा राम मीणा एच के गुलाटी चेतराम मीणा हरगोविंद सैनी सिंह प्रमोद सिंह दिनेश कुमार मीणा पपेंद्र शर्मा विकास लामा संजय शर्मा विवेक चंद करण लाल यादव संजय बेरवा राम सिंह मीणा संजय जैन मानवेंद्र पाठक दुर्गेश पाराशर मदन मोहन शर्मा विकास चतुर्वेदी देवेंद्र चतुर्वेदी धीरज दीक्षित हीरालाल सहित सैकड़ो यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित थे।