OPS पर दिल्ली में सरकारी कर्मियों की हुंकार के बाद, अब हर माह 21 तारीख को देश भर में होगा यह आयोजित
गंगापुरसिटी। पंकज शर्मा। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पिछले गुरुवार 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेलवे सहित तमाम सरकारी कर्मचारियों की हुंकार के बाद अब संयुक्त मंच ने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब लगातार अगले 4 माह तक हर 21 तारीख को तरह-तरह के आयोजन किये जाएंगे, जिसमें गेट मीटिंग, धरना, सेमिनार आयोजित होंगे.
इस संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन बताया कि देशभर से आए लाखों कर्मियों जिनमें रेलवे कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक थी, ने ओपीएस को लेकर हुंकार भरी है. उन्होंने कहा, हर सूरत में केंद्र और राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी. इसके लिए कर्मचारी संगठन अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सरकार को अपनी जिद्द छोडऩी पड़ेगी. अगर इसके बाद भी सरकार, पुरानी पेंशन लागू नहीं करती है तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.
अगले चार माह तक 21 तारीख फिक्स
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली मंच (एएफआरओपीएस) ने अगले चार माह तक आंदोलन का निर्णय लिया है, जो हर माह की 21 तारीख को आयोजित होगा. इस निर्णय के तहत आगामी 21 अगस्त को शाखा स्तर पर गेट मीटिंग /रैली/धरना/सेमिनार का आयोजन, 21 सितम्बर 2023 को जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन, फिर 21 अक्टूबर 2023 को राज्यों की राजधानी स्तर पर विरोध प्रदर्शन और रैली और 21 से 23 नवम्बर तक स्ट्राइक बैलेट कराया जाएगा.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।