महाविद्यालय में अंगदान महादान एवं मतदान अभिमान कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में प्रतिध्वनि सखी संस्थान , महावीर इंटरनेशनल संस्था कुशलगढ़ व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “अंगदान – महादान एवं मतदान अभिमान” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि मृत्यु उपरान्त अंगदान बहुत जरूरी है एवं पुण्य कर्म है। जब आप अपने शरीर के किसी अंग को दान करते हैं तो प्राप्तकर्ताओं को लंबे समय तक जीवित रहने में मदद मिलती है। अंगदान किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अंगदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ दिलवाई। प्रतिध्वनि सखी संस्थान निदेशिका डाॅ निधि जैन ने बताया कि नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनकर लोकतांत्रिक परम्पराओं का विवेकपूर्ण तरीके से निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए एवं अंगदान में भी आगे आना चाहिए। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कोमल जैन ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को बताते हुए अंगदान के लिए प्रेरित किया। सहायक आचार्य नरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत अनिवार्य मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित समस्त महाविद्यालय सदस्यों ने अंगदान व मतदान की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर पथिक मेहता , अंकित जैन , मोहित चुहाडिया , डाॅ योगेश वर्मा , माखनसिंह मीना , प्रविन्द्र कुमार , डाॅ दिलीप मईडा , डाॅ श्रवण बरोड़ , हिमांशु शाण्डिल्य व डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!