67वीं एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
वजीरपुर |राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर के क्रीड़ा स्थल बडौली मोड़ पर 67वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह के साथ हुआ।विद्यालय के संस्था प्रधान शबाना वानो ने बताया कि जिले की 67 वीं एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी महेश चंद मीना के द्वारा सरस्वती माता की तश्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर धूप बत्ती जलाकर उद्घाटन किया गया। इस क्रीड़ा प्रतियोगिया में जिले भर के प्रतियोगियों में माध्यमिक और उच्च विद्यालय के 17 से 19 वर्ष के करीब 60 विद्यालयों के लगभग 175 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें पहले दिन 100 मी, 200मी,400 मीटर की दौड़ का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।