67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माला पहनाकर शुरू किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता रेगर( सरपंच ग्राम पंचायत सलेमपुर) और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच ग्यारसी देवी, वार्ड पंच मुनेश गुर्जर, फिजिकल डिप्टी राम सिंह मीणा ,हरि सिंह प्रजापत , एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश चंद गुर्जर,उपाध्यक्ष मोहन सिंह गुर्जर, सरपंच पति महेश चन्द्र ,गिरीश शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ सलेमपुर द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम जिले से आई हुई टीमों का परिचय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में स्थानीय बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत ,कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। 67वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल ,बास्केटबॉल का उद्घाटन झंडा रोहण अतिथियों द्वारा किया गया। मंच का संचालन सोहनलाल गुप्ता ने किया ।
वॉलीबॉल छात्र वर्ग में प्रथम विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा और उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघनिया (टोडाभीम) रहै।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्रियंका कुमारी, दीपिका गुर्जर, जीतू गोयल, शिक्षक नेता सोहनलाल गुप्ता,अनिल खंडेलवाल, घनश्याम गुर्जर,इमरान खान, फरमान खान, विकासदाधीच, महफूज अहमद, भगत सिंह जाट ,अंकुर, उग्रसेन, नरेश कुमार, सोमेंद्र गुर्जर, नागरिक और बच्चे उपस्थित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now