सागवाड़ा| काब्जा गाँव मे सर्व समाज की उपस्थिति में आयोजित हुआ। दिलीप त्रिवेदी द्वारा रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक व पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना की। ग्रामवासी द्वारा मानस मण्डल के सदस्यों को उपरना ओढा कर व तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।जितेंद्र सुथार ने गणपति पूजन व भरत भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेंद्र कलाल व जितेंद्र भट्ट द्वारा की गईं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने रामजी पधारे श्रीराम जी पधारे देखो अयोध्या नगरिया में रामजी पधारे…. जुगलकिशोर सोनी ने मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी…चेतन गोगरोत ने मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा….प्रीतम पंचाल ने नजराना दिल का लाया भोले तेरी नगरी में ….विनोद गर्ग ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो…. नकुल गोगरोत ने आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्रीराम बुलाते है… सहित कई भजन प्रस्तुत किये।मंजीरों पर भगु दर्जी, उत्तम पंचाल, ,सौरभ भट्ट,यश मोची भूपेश चौहान,धार्मिक पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी एवं राजेन्द्र पंचाल द्वारा करने के पश्चात आरती समस्त ग्रामवासी द्वारा उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनिल त्रिवेदी,दुर्गाशंकर सेवक, राजेन्द्र सेवक,गणेश जोशी,महेंद्र त्रिवेदी, लीलाराम भाटिया,नारायणलाल सेवक,गंगाधर जोशी,संदीप पंड्या,प्रकाश पंड्या,रविशंकर व्यास,कमल जोशी,कांतिलाल त्रिवेदी,प्रभुलाल जोशी,मोहन त्रिवेदी,धनराज जोशी,सुरेश त्रिवेदी,मोहनलाल सुथार,धीरज त्रिवेदी सहित आस पास क्षेत्रों से कई धर्मप्रेमी जन मौजूद थे।