68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Support us By Sharing

लालसोट 16 सितम्बर। 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय समूह ( 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) का उद्घाटन सोमवार को पीएम-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालसोट विधायक रामविलास मीना, अध्यक्षता सभापति नगर परिषद लालसोट पिंकी चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि उपसभापति नगर परिषद लालसोट संतोष स्वामी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा गोविंद नारायण माली, सह-संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट शीला मीना ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के संयोजक स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने बताया कि 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय समूह 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग का आयोजन 5 दिन 16 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक आयोजित की जाएगी, इन प्रतियोगिताओं में 6 खेलों हैंडबॉल, बॉक्सिंग, तैराकी, वुशु, रोलर स्केटिंग एवं योगा की प्रत्येक में दो -दो टीम 17 व 19 आयु वर्ग हेतु कुल 234 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि खेलकूद शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है साथ ही यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कारक है बालकों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में खेलकूद अहम भूमिका निभाते हैं साथ ही विधायक ने विद्यालय के अंदर के दरवाजे एवं पूर्व से बने हुए मंच के बाई और खाली पड़ी जगह पर 25 लाख की लागत से एक हॉल के निर्माण की भी घोषणा की।


Support us By Sharing