कुशलगढ|नौगामा परम पूज्य आचार्य सुनील सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से पवतन रथ रथ संपूर्ण भारत में सत्य अहिंसा सदाचार शाकाहार मैत्री भाव और व्यसन मुक्ति का संदेश प्रसारित करता हुआ 70000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करेगा यह अहिंसा प्रवर्तन रथ आज का आज नौगामा नगर में मंगल प्रवेश हुआ प्रातः कालीन वेला में दिगंबर जैन समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पवर्तन रथ के साथ चल रहे हैं पप्पू भैया ने बताया कि परम पूज्य आचार्य सुनील सागर जी महाराज जी द्वारा संपूर्ण भारत में सत्य अहिंसा का प्रचार करते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में यह रथ भ्रमण करेगा आज इस अवसर पर नौगामा नगर में संपूर्ण दिगंबर जैन समाज द्वारा पवर्तन रथ की अगवानी के बाद विशाल भगवान महावीर स्वामी की पाषाण की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा बड़े भक्ति भाव से की गई अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य गांधी मनीष चंद्र सुरेश चंद्र मीठालाल जी नौगामा को प्राप्त हुआ एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भी बारी-बारी से अभिषेक का लाभ लिया इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए अभी वर्तमान में नौगामा नगर में श्रमण संस्कृति सांगानेर जयपुर द्वारा संस्कार शिविर का भी आयोजन चल रहा है इस अवसर पर उपस्थित सांगानेर से पधारे पीयूष भैया शिविर संयोजक अंकेश शास्त्री दीपेश शास्त्री एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने भी अभिषेक का लाभ लिया एवं सामूहिक रूप से पूजन की शाम को सभी छात्रों द्वारा मंगल आरती की गई उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई आभार की रस्म कोषाध्यक्ष रमलाल जैन द्वारा की गई विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी द्वारा भगवान महावीर स्वामी का अध सामूहिक रूप से मधुर स्वर लहरों के साथ चढ़ाया गया।