पूरक पोषाहार की विविधता पर जागरूकता सत्र का आयोजन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 9 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा मनाये जा रहे सप्तम पोषण माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत समेकित बाल विकास सेवायें सवाई माधोपुर द्वारा जिले में संचालित समस्त परियोजनाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 8 से 11 सितम्बर, 2024 तक पूरक पोषाहार थीम पर सोमवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आहार विविधता के तहत माता-पिता और देखभालकर्ताओं के लिए पूरक पोषाहार की विविधता पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएंे प्रियंका शर्मा ने बताया कि जागरूकता सत्र में विभिन्न खाद्य समूहों की महत्व और उन्हें बच्चों के आहार शामिल करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिले के समस्त परियोजना द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मिलेट्स (मोटे अनाज) पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!