रक्तदान शिविर का आयोजन


आज सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 जनवरी 2024 सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मीरा देवी ने किया रक्तदान

गंगापुर सिटी 1 जनवरी 2024, सोमवार को सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन के तत्वाधान में ईदगाह मोड़ स्थित सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी एजुकेशन फाउंडेशन संस्थान गंगापुर सिटी में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सी ए नईम अल्ताफ व डॉ. महेंद्र मीणा विशिष्ट अतिथि शोएब खेलदार व अर्जुन मेहर सहित कही अतिथि मौजूद रहे इस अवसर पर रक्तविरंगना मीरा देवी ने ब्लड डोनेशन किया और रक्तसंग्रण का कार्य रिया ब्लड बैंक प्रभारी परमानंद सोनी के द्वारा किया गया फाऊंडेशन टीम मैं सी ए नईम अल्ताफ के द्वारा 5100 रूपये दिए गए है व लाईब्रेरी से पढकर गये विधार्थी मगल मरमट ने लाईब्रेरी मे 21000 रू का चैक दिया व रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर डॉ.महेंद्र मीणा, सी ए नईम अल्ताफ, अर्जुन मेहर, शोएब खान, आसिफ खान,प्रेमलाल मीना, मोहम्मद साजिद, विनोद,रामेश्वर, सीताराम, अभिषेक, विकास,विकास, विमलेश, राजेश, मनोज, विजय, सहित कहीं लोग मौजूद रहे.

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now