Advertisement

बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर सामुदायिक बैठक का आयोजन

बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर सामुदायिक बैठक का आयोजन

सवाई माधोपुर 3 जनवरी। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शनएड यूनिसेफ करौली द्वारा बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर इनायती एवं मासलपुर में सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया गया।
एक्शनएड-यूनिसेफ जिला समिति दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिले में बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए समुदाय के लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरुक कर बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी बाल हिंसा बाल शोषण भिक्षावृत्ति की रोकथाम सहित बाल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना-2015 के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। जिला समन्वयक ने कहा कि बालक देश का भविष्य व राष्ट्र की धरोहर है। आज का बालक आने वाले कल का नागरिक होकर राष्ट्र का निर्माता होगा।
उन्होने बाल संरक्षण मुद्दों से संबंधित शिकायतों के लिए बाल विवाह जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07464-251335 नालसा हेल्पाईन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, 100 एवं 112, 1090 आदि डायल नंबरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।