लालसोट 31 अगस्त। शहर की पीएमश्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के सहयोग से गठित भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित मानक क्लब के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों जो मानक क्लब के सदस्य है उनके मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज प्रतियोगिता, मानक लेखन प्रतियोगिता, मानक आधारित पोस्टर, निबंध, विज्ञान मॉडल, नुक्कड़ नाटक, मानक प्रस्तुति प्रतियोगिताओं का एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने विद्यार्थियों को विद्यालय में मानक क्लब गठन की शुरुआत, भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय मानक के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन कर जागरूकता का संदेश दिया।
उपप्राचार्य मोहन उपाध्याय ने प्रत्येक वस्तु को खरीदने से पहले उसकी जांच परख मानक ब्यूरो के निर्देशानुसार कर लेनी चाहिए और जागो ग्राहक जागो का संदेश दिया, मानक क्लब प्रभारी सरोज बैरवा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान कमल मीणा, द्वितीय स्थान अंकित जागा, तृतीय स्थान चायना सैनी एवं चतुर्थ स्थान पुलकित सैनी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में विजेताओं को आगंतुक अतिथियों चेतना बंसीवाल प्रधानाचार्या महात्मा गांधी रा.वि.खोहरा पाड़ा, संगीता माहेश्वरी प्रधानाचार्या महात्मा गांधी रा.वि.गांधी शाला, परीक्षित शर्मा प्रभारी महात्मा गांधी रा. वि. बेसिक शाला ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता, रामनारायण मीणा, राजू लाल मीणा, तेजराम मीणा, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुभाष यादव, राजेश मीणा, संजू गुप्ता, छवि पारीक आदि स्टाफ गण मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.