विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की जिला बैठक का आयोजन
बांसवाड़ा|आज विद्या निकेतन विद्यालय भारत माता मंदिर रातितलाई बांसवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की जिला बैठक आयोजित की गई है । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि इस जिला बैठक के मुख्य वक्ता एवं अतिथि डायालाल गामोट प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख अतिथि रामेश्वर मीणा विभाग मंत्री, मांगीलाल बुनकर जिला अध्यक्ष, गट्टू लाल रोत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डूंगरपुर एवं दौलत बुझ सह जिला अध्यक्ष रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर जिला बैठक का शुभारंभ किया। जिला बैठक में 10 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डायालाल ने कहां की हमें सनातन धर्म हेतु कार्य करने के लिए तत्पर होना है प्रत्येक गांव स्तर पर ग्राम इकाइयों का गठन कर संगठन को मजबूत बनाना है तथा अधिक से अधिक सनातनियों को ग्राम इकाइयों के माध्यम से जोड़कर लक्ष्य की ओर बढ़ना है। आने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रमों को अच्छे तरीके से मनाने एवं इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सनातनी भाई जुड़े उसके लिए भरपूर प्रयास करने हैं। उन्होंने बताया की जनवरी माह में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है उसमें आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दर्शन लाभ ले सकेंगे।
उक्त बैठक जयश्री सोनी जिला मातृ-शक्ति संयोजिका शंकर रालोतिया बजरंग दल जिला संयोजक कमल शर्मा योगेश भट्ट प्रवीण बुनकर विनोद पांचाल तोलचंद वसुनिया जसवंत राठौड़ सुनील शर्मा मोहन पटेल सुभाष कलाल बापूसिंह विभाग संगठन मंत्री, कांतिलाल सुनील वाल्मीकि भावेश दवे एवं अन्य कार्यकर्ता ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला मंत्री अरुण जोशी द्वारा किया गया। ये जानकारी तरुणकुमार अडीचवाल ने दी ।