सवाई माधोपुर 8 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुषाल यादव के निर्देषानुसार जिले में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के उद्देष्य से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तहत रविवार को चुनावी पाठशालाका आयोजन समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार मुकेष अग्रवाल के आतिथ्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय में बूथ संख्या 207 एवं 208 में हुआ।
इस दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी ने मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए शत-प्रतिषत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हैल्पलाईन, सी-विजिल, सक्षम, केवाईसी, सुविधा, वोटर सर्विस पोर्टल जैसे अनेक ऐप चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हैल्पलाई ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, पंजीकरण, संशोधन अथवा विलोपन के लिए फॉर्म जमा करने, मतदान केंद्र एवं बीएलओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने, मतगणना के परिणाम जानने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। वहीं सी-विजिल ऐप के माध्यम से कोई नागरिक आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-वजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। उन्होंने मतदाता एपिक कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की।
इस दौरान बीएलओं एवं सुपरवाईजर रामजीत मीना, उपखण्ड सवाई माधोपुर स्वीप टीम के सदस्य मुजाहिद खान, प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह सोलंकी, अवधेष शर्मा, देवीषंकर शर्मा, ओमप्रकाष शर्मा, मनोज मीना, असलम खान, इन्द्रा चैधरी, दीपमाला सहित आम मतदाता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।