बौंली, बामनवास। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बौंली,खंडार एवं बामनवास में रविवार 22.12.2024 को इस वर्ष की चतुर्थ एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में कुल 10 बैंचों का गठन किया गया । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ श्री देवेंद्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में किया गया ।
श्री देवेंद्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने उपस्थित आमजन, पैनल अधिवक्तागण, विभिन्न विभागों से उपस्थित कर्मचारीगण एवं प्रतिनिधिगण को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य अपराधिक, दीवानी मामलों, वैवाहिक विवाद, भूमि विवाद, संपत्ति संबंधी विवाद आदि प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाता है ।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी समझाईश और राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हो जाने से न्यायालय की कीमती समय के साथ-साथ आमजन के समय एवं पैसों की भी बचत होती है तथा आमजन त्वरित न्याय प्राप्त कर सकता है ।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री लिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया । साथ ही जलवायु विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा बिलों के भुगतान से संबंधित मामलों एवं बैंकों द्वारा रिकवरी के मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण करवाया गया ।