निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 18 अक्टूबर। आंख है तो जहान है, अभिमन्यु सिंह यह बात कहते हुए अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल के केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बुधवार को अपेक्स रणथंभोर सेविका प्राकृतिक सोसायटी एवं न्यू राव हम्मीर विकास संस्थान के सहयोग से चामुंडा माता मंदिर प्रांगण, ग्राम खिरनी, तहसील बोंली में निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉक्टर राजेश द्वारा 168 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। जांच में 30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका निःशुल्क स्तर पर अपेक्स रणथम्भोर सेविका हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जावेगा। अभिमन्यु सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के योग्य पाए गए मरीजों को फोन करके सूचित किया जायेगा और भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर उनके ऑपरेशन किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक सोसायटी एवं न्यू राव हम्मीर विकास संस्थान समय समय पर निःशुल्क नेत्र परामर्श शिविर आयोजित किये जाते रहते हैं और ऑपरेशन योग्य पाए जाने वाले मरीजों के अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं। इस अवसर पर संस्थान के विजेंद्र सिंह, एडवोकेट पद्मिनी राठौड़, रूपिंदर कौर, नरपत सिंह, उपेंद्र सिंह, हरिसिंह, मूलसिंह, देवेंद्र माथुर, राशिद खान, लक्ष्मीशंकर साहू, , हुकुम सिंह, आदि मौजूद थे। केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व सहयोग करने के लिए खिरनी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।